हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में सर्दियों ने दी दस्तक, लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़ों का लेना पड़ रहा सहारा - गर्म कपड़ों का सहारा

मनाली में एक महीने पहले ही ठंड ने दस्तक दे दी है. अक्टूबर की शुरुआत में हुई बर्फबारी की वजह से घाटी में ठंड बढ़ गई है.

मनाली

By

Published : Oct 18, 2019, 6:17 PM IST

मनाली: अक्टूबर का महीना आधा बीत गया है, जिसके साथ ही घाटी में सर्दियों ने भी दस्तक दे दी है. मौसम के बदले इस मिजाज से घाटी के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. स्थानीय लोग सुबह शाम गर्म कपड़ों और हीटर का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. अक्टूबर के महीने में मनाली की आस पास की ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है.

वीडियो

मनाली में अक्सर नवंबर के महीने में ही ठंड दस्तक देती थी, लेकिन इस वर्ष अक्टूबर के महीने में ही सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है. लोगों को बढ़ती ठंड से गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई इस बर्फबारी की वजह से इस बार घाटी में सर्दियां लम्बी चलने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details