कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का समापन शनिवार देर रात को हो गया. इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में विंटर क्वीन का खिताब मनाली की निशा ठाकुर के सिर सजा. जबकि शिमला की कोहिनूर सरकेक फर्स्ट रनर अप और मनाली की भव्या ठाकुर सेकंड रनर अप रहीं. बता दें कि मनाली के मनु रंगशाला में रात 12:00 बजे तक चली इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 15 सुंदरियों ने माइनस डिग्री तापमान में कैटवॉक कर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे. तो वहीं, उन्होंने निर्णायक मंडल के समक्ष भी पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए. जिसके आधार पर शरद सुंदरी का चयन किया गया.
शरद सुंदरी को ताज और एक लाख का चेक भेंट किया तो वहीं, फर्स्ट रनर अप को 50000 और सेकंड रनर अप को ₹30000 दिए गए. विंटर क्वीन निशा ठाकुर ने बताया कि इस खिताब के लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की और सभी सुंदरियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन अपने आत्मविश्वास के चलते उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया और आने वाले समय में वह मिस हिमाचल और मिस इंडिया जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदेश और मनाली का नाम रोशन करेंगी.