मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में आयोजित विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए आज रात 27 सुंदरियां मनु रंगशाला में उतरेंगी. वहीं, दोपहर के समय मनाली में सभी सुंदरियों की ग्रूमिंग भी करवाई गई. इस दौरान शरद सुंदरी प्रतियोगिता की ग्रूमर दिव्यांगना मेहता भी विशेष रूप से मौजूद रहे. शरद सुंदरी प्रतियोगिता की ग्रूमर दिव्यांगना मेहता ने बताया कि इस शरद सुंदरी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों में भी ऑडिशन करवाए गए. जिसमें 60 से अधिक सुंदरियों ने भाग लिया. ऐसे में अब शरद सुंदरी प्रतियोगिता के लिए कुल 27 युवतियों का चयन किया गया है. जो 3 दिनों तक मनु रंगशाला में अपने हुस्न के जलवे बिखेरेंगी.
दिव्यांगना मेहता ने बताया कि बुधवार को यहां पर सभी सुंदरियों को ग्रूमिंग के बारे में बताया गया था. ताकि वह मनु रंगशाला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके. दिव्यांगना मेहता ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी सुंदरियों को एक ड्रेस कोड भी दिया गया था. जिसे पहनकर में रात के समय मनु रंगशाला में इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी. (Winter Carnival Manali) (Manali winter queen auditions)