मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में शुक्रवार को विंटर कार्निवल के दूसरे दिन कलाकारों ने खूब रंग जमाया. एक तरफ जंहा मनुरंगशाला में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं मनाली मॉल रोड पर कुल्लवी नृत्य की झलक भी देखने को मिली.
मनाली में विंटर कार्निवल की धूम, माल रोड पर नाटी पर थिरके गोविंद सिंह ठाकुर - नृत्य हमारी प्राचीन संस्कृति
शुक्रवार को विंटर कार्निवल के दूसरे दिन भी धूम रही. देश के अलग अलग राज्यों से प्रतिभागीयों ने मनुरंगशाला में भी अपनी प्रस्तूतीयां पेश की. बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने मॉल रोड पर आयोजित कुल्लवी नृत्य का खूब आनंद लिया.
वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने भी जमकर कुल्लवी नृत्य किया. बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने मॉल रोड पर आयोजित कुल्लवी नृत्य का खूब आनंद लिया.वन एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि नृत्य हमारी प्राचीन संस्कृति में से एक है और आज के समय में यह नृत्य विलुप्त होता जा रहा है. इस नृत्य को जीवित रखने के लिए मनाली में नाटी का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने मनुरंगशाला में भी अपनी प्रस्तुतियां देकर सब का मन मो लिया.