कुल्लू:जिला कुल्लू की कुल्लू विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है. यहां पर भाजपा हाईकमान के द्वारा बीते दिनों पूर्व विधायक महेश्वर सिंह के नाम की घोषणा तो कर दी गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें पार्टी की ओर से दिया जाने वाला आधिकारिक पत्र नहीं दिया गया (BJP Candidate from Kullu) है. जिससे पूरे कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच हलचल मची हुई है.
क्या प्रत्याशी बदलना चाहित है BJP ?:अंदेशा जताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान यहां से प्रत्याशी बदलने के फूल मूड में है. ऐसे में पार्टी की पसंद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे राम सिंह हो सकते हैं. क्योंकि राम सिंह भी यहां से पार्टी से नाराज होकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन (Nominantion in Himachal) भरने जा रहे हैं. वहीं, आरएसएस के नेता नरोत्तम ठाकुर ने भी अपने नामांकन की पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन अभी तक यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि भाजपा हाईकमान आखिर चाहती क्या है और किसे कुल्लू विधानसभा चुनावों में अपना चेहरा बनाने की तैयारी में हैं.
27 अक्टूबर तक साफ होगी स्थिति: आज नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं आधिकारिक तौर पर पार्टी के द्वारा जारी किया जाने वाला पत्र स्क्रूटनी के अंतिम दिन तक जमा करवाया जा सकता है. ऐसे में अब पूरी स्थिति 27 अक्टूबर तक साफ हो पाएगी कि भाजपा हाईकमान किसे अपना प्रत्याशी आधिकारिक तौर पर घोषित करती है. गौर रहे कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जहां महेश्वर सिंह ने कुल्लू विधानसभा से पार्टी से टिकट की मांग रखी थी तो बंजार विधानसभा क्षेत्र से उनके छोटे पुत्र हितेश्वर सिंह ने भी पार्टी से टिकट मांगा था.