कुल्लू: नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि 12 लाख की लागत से रंगड़ी में मनाली का प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. प्रवेश द्वार को स्थानीय काष्ठकुणी शैली में आकर्षक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रवेश द्वार के माध्यम से पर्यटकों की सुविधा के लिए मनाली बाजार सहित पर्यटन स्थलों की जानकारी भी रहेगी. जिन पर्यटकों को अटल टनल की ओर जाना है, वो बाजार से न आकर बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग से जा सकते हैं, जबकि जिन पर्यटकों ने माल रोड आना है वो पुलिस थाना होते हुए बाजार आ सकेंगे.
रंगड़ी तक नालियों को बनाने का काम शुरू
चमन कपूर ने कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के सहयोग से मनाली शहर का विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग को शहर की सड़कों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत पीडब्ल्यूडी विभाग ने मनाली बस स्टैंड से अस्पताल और पुलिस थाना होते हुए रंगड़ी तक नालियों को बनाने का काम शुरू कर दिया है. कपूर ने कहा कि सोमवार को उन्होंने नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ काम का जायजा लिया था.