हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाया पेयजल टैंक, 8 हजार लीटर है स्टोरेज क्षमता - kullu latest news

कुल्लू के उपमंडल बंजार के तहत आने वाले गांव सचानी की पहाड़ी पर वसुधारा कल्याण समिति के सदस्यों ने मिलकर 7000 फीट की ऊंचाई पर पशुओं के लिए एक कच्चे पेयजल टैंक का निर्माण किया है. इस टैंक में बारिश का पानी एकत्र किया जाएगा. अवारा पशुओं, पक्षियों व अन्य जीव-जंतुओं को इस टैंक से पीने का पानी मिलेगा.

Raw water tank built for animals at 7 thousand feet in Kullu
Raw water tank built for animals at 7 thousand feet in Kullu

By

Published : Jun 15, 2021, 3:59 PM IST

कुल्लूःजिला के उपमंडल बंजार के तहत आने वाले गांव सचानी की पहाड़ी पर वसुधारा कल्याण समिति के सदस्यों ने मिलकर 7000 फीट की ऊंचाई पर पशुओं के लिए एक कच्चे पेयजल टैंक का निर्माण किया है. 7000 फीट की ऊंचाई पर बने इस टैंक में बारिश का पानी एकत्र किया जाएगा और यहां रहने वाले अवारा पशुओं, पक्षियों व अन्य जीव-जंतुओं को अब पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

वहीं, वसुधारा कल्याण समिति सचानी के प्रधान हरमेश लाल ने बताया कि समिति के सदस्यों ने 2 दिनों तक यहां पर रहकर इस पहाड़ी पर करीब 8000 लीटर की क्षमता वाले पानी के टैंक को बनाया है. उन्होंने बताया कि यहां पर ग्रामीणों के द्वारा अपने पशुओं को भी चरने के लिए छोड़ा जाता है और कई अन्य जीव-जंतु इलाके में घूमते हैं.

पशुओं को गर्मियों के मौसम में पीने का पानी नहीं मिलता था. अब समिति के द्वारा यह पानी का टैंक तैयार किया गया है ताकि यहां विचरने वाले पशु पक्षियों को पीने का पानी मिल सके. उन्होंने बताया कि इस समिति का उद्देश्य सनातन परम्परा के उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति के साथ अन्य सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ेंः-गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details