कुल्लूःजिला के उपमंडल बंजार के तहत आने वाले गांव सचानी की पहाड़ी पर वसुधारा कल्याण समिति के सदस्यों ने मिलकर 7000 फीट की ऊंचाई पर पशुओं के लिए एक कच्चे पेयजल टैंक का निर्माण किया है. 7000 फीट की ऊंचाई पर बने इस टैंक में बारिश का पानी एकत्र किया जाएगा और यहां रहने वाले अवारा पशुओं, पक्षियों व अन्य जीव-जंतुओं को अब पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी.
वहीं, वसुधारा कल्याण समिति सचानी के प्रधान हरमेश लाल ने बताया कि समिति के सदस्यों ने 2 दिनों तक यहां पर रहकर इस पहाड़ी पर करीब 8000 लीटर की क्षमता वाले पानी के टैंक को बनाया है. उन्होंने बताया कि यहां पर ग्रामीणों के द्वारा अपने पशुओं को भी चरने के लिए छोड़ा जाता है और कई अन्य जीव-जंतु इलाके में घूमते हैं.