कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के प्रवेश द्वार लारजी में भी अब झील में जल्द ही जल क्रीड़ा होंगी. राज्य सरकार ने इसके लिए वाटर स्पोर्ट्स सोसाइटी भी गठित की है और डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग इस कमेटी के चेयरमैन होंगे. 7 करोड़ रुपए की लागत से लारजी में हरिद्वार और बनारस की भांति घाट भी तैयार किए जाएंगे और पर्यटकों के लिए कैफेटेरिया भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां भी यहां पर आयोजित की जाएगी.
वाटर स्पोर्ट्स के आयोजित होने से जहां उपमंडल बंजार में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी तो वहीं पर्यटकों के लिए भी एक नया स्थान चिन्हित होगा. ऐसे में अब गोविंद सागर झील की तर्ज पर लारजी झील में भी जल क्रीड़ाएं आयोजित की जाएगी. 126 मेगा वाट की लारजी जल विद्युत परियोजना में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार ने भी कार्य तेज कर दिया है.
व्यास नदी पर वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों का कार्य पहले ही शुरू हो गया था. लेकिन, अब सरकार ने इसके लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है और इसके लिए 7 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इस राशि को संबंधित जल क्रीड़ा गतिविधि के उपकरण व अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा. वहीं, अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान के द्वारा यहां पर आर्टिफिशियल जेट स्की, वेट सूट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. जिसके लिए 3 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि बिजली बोर्ड को स्वीकृत की गई है. इसके तहत बिजली और जलाशय से संबंधी संस्थागत ढांचा विकसित किया जा रहा है.