हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में खुलेंगे रोजगार के द्वार, 25 युवाओं को सर्बिया में दी जाएगी राफ्टिंग की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग - अटल बिहारी वाजपेयी माउंटेनरिंग संस्थान

कुल्लू में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए कई योजनाएं बना रही हैं. जिससे प्रदेश के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीत सकें.

वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा

By

Published : Nov 22, 2019, 12:10 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सूबे में रिवर राफ्टिंग को बढ़ावा देने की बात की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है. गोविंद सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी माउटेनरिंग संस्थान की रिवर राफ्टिंग टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप टर्की में भाग लेकर आई है.

खेल मंत्री ने कहा कि इंटरनेशनल रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन सर्बिया 25 युवाओं को ट्रेनिंग देकर तैयार करेगी, जिसमें एसोसिएशन कुल्लू-मनाली में वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए प्रयास करेगी.

वीडियो रिपोर्ट

गोविंद सिंह ठाकुर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी माउंटेनरिंग संस्थान में एलाइड स्पोर्ट्स के निदेशक वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों में कुछ नया करने के लिए खाका तैयार कर रहे हैं. जिसमें कुल्लू-मनाली के साथ पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए कुल्लू में अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुविधाएं जुटाई जाएंगी. जिससे वाटर स्पोर्टस में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीत सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details