कुल्लू:जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में चल रहे पार्वती परियोजना चरण-2 का जल्द पूरा हो जाएगा. परियोजना प्रबंधन के मुताबिक हुरला नाले का पानी अब पावर हाउस तक पहुंचा दिया गया है और जल्द ही यहां पर भी बिजली का उत्पादन शुरू किया जाएगा. इस दौरान एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक राजेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.
पानी से होगा बिजली का उत्पादन
राजेश शर्मा ने परियोजना प्रबंधन की ओर से किए जा रहे कामों की भी समीक्षा की. राजेश शर्मा ने इस दौरान अधिकारियों से परियोजना के प्रति काम का भी जायजा लिया. पार्वती परियोजना चरण-2 के अधिकारियों ने कार्यपालक निदेशक को अवगत करवाया की सुरंग के माध्यम से पानी पावर हाउस तक पहुंचाया गया है. इस पानी से भी बिजली का उत्पादन किया जाएगा, जिससे परियोजना के बिजली उत्पादन की क्षमता में वृद्धि की जा सके.
हुरला नाला का प्रमुख योगदान
पार्वती परियोजना चरणों के प्रबंधक एलके त्रिपाठी ने बताया कि परियोजना अपने समापन की ओर है और जल्द ही यहां पर भी बिजली का उत्पादन शुरू किया जाएगा, जिससे देश के कई राज्य इससे रोशन हो सके. उन्होंने बताया कि जब तक परियोजना बन कर तैयार नहीं हो जाती, तब तक बिजली उत्पादन में हुरला नाला का प्रमुख योगदान रहेगा.