हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ALERT: पार्वती और ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर, कभी भी खोले जा सकते हैं लारजी डैम के गेट - parvati river

ब्यास व पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ गया है. स्थानीय जनता व सैलानियों से लारजी डैम के नीचे की ओर ब्यास नदी के बहाव क्षेत्र की और न जाने की अपील.

पार्वती और ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर

By

Published : May 5, 2019, 12:13 AM IST

कुल्लू: जिला में ब्यास व पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि पानी के बहाव को देखते हुए कभी भी लारजी डैम के गेट खोले जा सकते हैं.

पार्वती और ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक अनुराग राष्ट्र ने बताया कि बोर्ड विद्युत उपभोक्ताओं को सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और इस दिशा में प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ब्यास व पार्वती नदी का बहाव बढ़ने के कारण 126 मेगावॉट के लारजी परियोजना बांध के गेट से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. ऐसे में स्थानीय जनता व सैलानियों से आग्रह है कि लारजी डैम के नीचे की ओर ब्यास नदी के बहाव क्षेत्र की और न जाए.

पार्वती और ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर

अनुराग पराशर ने बताया कि पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाकर अग्रिम चेतावनी दी जाती है. ऐसे में इस तरह की अग्रिम चेतावनी को कतई नजरअंदाज ना करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details