मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में नदी किनारे फोटो खिंचवाते समय पैर फिसलने से युवक पानी में बह गया. कुछ दूरी तक बहने के बाद वह एक बड़े पत्थर से अटक गया, जिस पर उसके साथियों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक का रेस्क्यू किया गया.
हादसा ब्यास पुल के समीप का है जहां युवक अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवा रहा था, लेकिन अचानक पैर फिसलने से पानी में बह गया. युवक की पहचान ललित यादव (25), पुत्र नरेंद्र यादव निवासी रेवाड़ी, हरियाणा के रूप में हुई है. एसएचओ मनाली मोहन रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और पर्यटक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.