कुल्लू: जिनलोगों ने किसी कारणवश अभी तक मतदाता सत्यापन नहीं करा पाए हैं, उनलोगों के लिए राहत भारी खबर है. निर्वाचन आयोग द्वारा पहली सितंबर से आरंभ किए गए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी गई है.
इस अवधि के दौरान मतदाता अपना सत्यापन बूथ लेवल अधिकारी, तहसील, एसडीएम और जिला निर्वाचन कार्यालय के अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, लोकमित्र केंद्र या 1950 नंबर पर उपलब्ध मतदाता हेल्पलाइन के माध्यम से भी करवा सकते हैं. पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, किसान पहचान-पत्र या सरकारी-अर्द्धसरकारी कर्मचारी पहचान-पत्र में से किसी एक दस्तावेज की प्रतिलिपि दिखाकर सत्यापन करवाया जा सकता है.
एसडीएम एवं कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया को समझने के लिए फेसबुक पेज सब डिवीजनल इलेक्शन ऑफिस कुल्लू को लाइक करके या ईआरओ कुल्लू एसी पर लॉग इन किया जा सकता है.