हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 15 अक्टूबर तक चलेगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम, हेल्पलाइन नंबर भी जारी - कुल्लू विधानसभा क्षेत्र

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा. घर-घर जाकर भी बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं का सत्यापन कर रहे है.

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा व्यापक अभियान

By

Published : Sep 28, 2019, 2:02 PM IST

कूल्लु: सदर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 सितंबर से 15 अक्तूबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम एवं कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से मतदाता अपना सत्यापन करवा सकते हैं.

यह सत्यापन बूथ लेवल अधिकारी, तहसील, एसडीएम, जिला निर्वाचन कार्यालय, लोकमित्र केंद्र के साथ साथ आनलॉइन वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल और 1950 मतदाता हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी करवा सकता है.

उन्होंने बताया कि पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, किसान पहचान-पत्र या सरकारी व अर्द्धसरकारी कर्मचारी पहचान-पत्र में से किसी एक दस्तावेज को प्रस्तुत करके मतदाता अपना ब्यौरा सत्यापित करवा सकते हैं.

एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूचियों की त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए 15 अक्तूबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे है. वह मृत व स्थान छोड़ चुके मतदाताओं, नए संभावित मतदाताओं और मतदान केंद्रों के भवनों का ब्यौरा भी एकत्रित करेंगे.

एसडीएम ने लोगों और सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों से मतदाता सत्यापन अभियान में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने लोंगो से 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर सेंटर पर लगे मनचाही फीस लेने के आरोप, मीनी सचिवालय हमीरपुर पहुंचा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details