कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी मनाली के विश्वविख्यात रोहतांग दर्रा में परमिट के नाम पर धांधली की जा रही है. कुछ टैक्सी चालकों द्वारा बार-बार एक ही परमिट पर सवारियों को रोहतांग जाने पर मनाली के ही एक टैक्सी चालक ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है.
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार टैक्सी चालक ने जिला प्रशासन पर भी इस बारे आरोप लगाए हैं. उसका आरोप है कि कुछ अधिकारियों का टैक्सी चालकों की मिलीभगत से रोहतांग परमिट में धांधली को अंजाम दिया जा रहा है. उसने ये मांग रखी है कि जल्द से जल्द इस धांधली को बंद किया जाए और इस तरह से फ्रॉड परमिट जारी करने वाले कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
ये भी पढ़ें-इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पड़ी महंगी, प्रदेश में 20 कर्मचारी निलंबित
वायरल वीडियो में टैक्सी चालक का कहना है कि जिन लोगों के पास ऑरिजिनल परमिट हैं, उनके परमिट दो बार चेक किए जा रहे हैं. वहीं, कुछ गाड़ियां बिना परमिट के ही बार-बार गुलाबा बैरियर को पार कर रही हैं, जिस पर कोई भी नजर नहीं रख रहा है. उससे साफ पता चलता है कि गुलाबा बैरियर पर इन गाड़ियों द्वारा कर्मचारियों को पैसे दिए जा रहे हैं ताकि उनके परमिट की कोई जांच न की जा सके.
टैक्सी चालक का कहना है कि कुछ कर्मचारी माल रोड में ही ऐसे फर्जी परमिट लेने वाले चालकों से पैसे लेते हैं और उनकी गाड़ियों के नंबर नोट कर लेते हैं. जैसे ही वे गाड़ियां गुलाबा पर आती हैं तो उन्हें बिना किसी जांच के ही आगे जाने दिया जाता है. जबकि जिनके पास परमिट है उन्हें बार-बार रोक कर तंग किया जाता है.
ये भी पढ़ें- सत्र 2019-20 के कॉलेज शेड्यूल को मिली सरकार की मंजूरी, जानें क्या रहेगी छुट्टियों और परिक्षाओं की अवधि