हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: दादा-दादी के बाद अब पिता का वीडियो वायरल, बेटी की बेरहम पिटाई करने के पर मामला दर्ज - कुल्लू क्राइम

कुल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दादा-दादी अपनी पोती के साथ मारपीट कर रहे हैं. अब मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लड़की का पिता उससे मारपीट कर रहा है. बता दें कि दादा-दादी को तो पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब आरोपी बाप को भी एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 29, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 7:46 PM IST

कुल्लू:वार्ड नंबर 10 में अपनी ही बेटी के साथ मारपीट करने के आरोप में अब पिता को भी कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले कुल्लू पुलिस की टीम ने दादा-दादी को गिरफ्तार किया था.

बेटी से मारपीट करते पिता का वीडियो वायरल

दादा-दादी के बाद अब पिता के द्वारा अपनी बेटी की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो के आधार पर कुल्लू पुलिस ने पिता पर कानूनी कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पिता अपनी बेटी की खूब पिटाई कर रहा है. वीडियो में पिता अपनी बेटी को बेरहमी से घसीटता नजर आ रहा है.

वीडियो.

आरोपी को 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

एसपी कुल्लू पुलिस गौरव सिंह ने कहा कि छानबीन के दौरान पुलिस ने लड़की के बाप को बेटी की पिटाई के लिए दोषी पाया है. कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. अब लड़की को उसके बाप, दादा और दादी के हवाले नहीं किया जाएगा. लड़की को उसकी मां के हवाले किया जाएगा. मामले में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों की आवश्यक काउंसलिंग भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:दादा के बाद वीडियो में युवती से मारपीट करती दिखी दादी, दोनों गिरफ्तार

Last Updated : Apr 29, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details