कुल्लू: ब्यास नदी में राफ्टिंग करते समय युवकों के नदी में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नदी की तेज धारा में आने के बाद राफ्टिंग करते हुए राफ्ट से तीन युवक नदी में गिर गए.
ब्यास नदी में राफ्टिंग करते तेजधारा की चपेट में आए युवक, मुश्किल से बची जान - kullu current news
ब्यास नदी में राफ्टिंग करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल. पानी के तेजबहाव में आने से नदी में गिरे 3 युवक.
जानकारी के अनुसार, छह युवक एक राफ्ट में राफ्टिंग कर रहे थे. ये वीडियो रायसन के पास का बताया जा रहा है. अचानक नदी की तेज धारा में आने से तीन युवक नदी की तेज धारा की चपेट में आ गए. हालांकि तीनों युवकों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि राफ्ट में बैठे हुए युवकों ने सुरक्षा के उपकरण नहीं पहने रखे थे, जिसके चलते ये हादसा पेश आया.
जिला प्रशासन ने राफ्टिंग में सुरक्षा के प्रबंधों की जांच के लिए कमेटियों का गठन किया है, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि प्रशासन की सख्ती के बाद भी कुछ लोग नियमों को मानने में कोताही बरत रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं.