हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के लोगों को वायरल ने जकड़ा! मेडिसिन विशेषज्ञ ने बताया ऐसे करें बचाव - वायरल में कैसे करें बचाव

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में शिशु रोग वार्ड के साथ-साथ सामान्य ओपीडी में 25 फीसदी मरीज खांसी, बुखार और जुकाम के हैं. पर्ची बनाने से लेकर ओपीडी के बाहर उपचार के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. लोग इसका कारण पहाड़ों में हुई ताजा बर्फबारी और सुबह-शाम के समय एकाएक पड़ रही जोरदार ठंड को मान रहे हैं.

कुल्लू के लोगों को वायरल ने जकड़ा

By

Published : Oct 21, 2019, 8:15 PM IST

कुल्लू: पिछले सप्ताह पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण कुल्लू में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है. इस कारण लोग वायरल की चपेट में आ गए हैं. क्षेत्रीय अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या दोगुनी बढ़ गई है. ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक वायरल से पीड़ित हैं. अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के मरीज पहुंचने लगे हैं.

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में शिशु रोग वार्ड के साथ-साथ सामान्य ओपीडी में 25 फीसदी मरीज खांसी, बुखार और जुकाम के हैं. पर्ची बनाने से लेकर ओपीडी के बाहर उपचार के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. लोग इसका कारण पहाड़ों में हुई ताजा बर्फबारी और सुबह-शाम के समय एकाएक पड़ रही जोरदार ठंड को मान रहे हैं.

वीडियो.

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए पहुंचे राम लाल, सुनीता, रमेश कुमार, राजेश, पिंकी, तेज राम, निर्मला देवी, गीता कुमार, दुनी चंद तथा अमर सिंह ने कहा कि वायरल की चपेट में उनका पूरा परिवार आ गया है. छोटे-छोटे बच्चों के साथ परिवार के तमाम सदस्यों को बुखार के साथ खांसी, छाती जाम ने जकड़ लिया है. बीमारी ठीक नहीं होने पर उन्हें अस्पताल में उपचार को आना पड़ा है. एक साथ बुखार, जुकाम बौर खांसी हो रही है.

मास्क लगाकर ही जाएं बाहर

कुल्लू अस्पताल में कार्यरत मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. कल्याण सिंह ने कहा कि पिछले दिनों रोहतांग समेत ऊंची पहाड़ियों में हुई बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सूखे के साथ शुष्क ठंड और धूल व मिट्टी से वायरल का असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पिछले एक हफ्ते से रोजाना 25 फीसदी अधिक मरीज सर्दी व खांसी से पीड़ित पाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों को मुंह में मास्क लगाने की हिदायत दी है.

ऐसे करें बचाव

  • बच्चों को नंगे पांव न रखें.
  • ठंडे पानी से भी दूर रखें.
  • गरम कपड़े पहन कर रखें
  • सभी पानी उबालकर पीएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details