कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के लिए कुल्लू से चतरानी सड़क पर फिर से निगम की बस सेवा शुरू करने को लेकर (HRTC bus service on Kullu to Chatrani route) सोमवार को 4 पंचायतों के लोग RTO कुल्लू प्रकाश चंद (RTO Kullu Prakash Chand) से मिले. इन लोगों में ग्राम पंचायत शॉट, रतोचा, चोंग और जल्लुग्रा पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे.
ग्राम पंचायत चोंग के उप-प्रधान मेहर चंद, रतोचा पंचायत के उप-प्रधान रिंकू शाह ने बताया कि लंबे समय तक इस सड़क मार्ग पर निगम की बस अपनी सेवाएं दे रही थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से इस सड़क मार्ग पर यह बस सेवा बिना किसी सूचना के बंद कर दी गई है. जिससे 4 पंचायत के सैंकड़ों ग्रामीण सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बस के चलने से स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी लाभ मिलता था और लोग भी शाम के समय सही समय पर अपने घर पहुंच रहे थे. लेकिन बिना किसी सूचना के इस रूट को बंद कर दिया गया. जिससे सैकड़ों ग्रामीणों व प्रभावित हो रहे हैं.