कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकुरठा व कोटला के कई गांवों को जोड़ने वाली दलयाड़ा सड़क कई महीनों से बंद पड़ी है. सड़क के होते हुए भी लोगों को अपने उत्पाद व रोजमर्रा का सामान पीठ पर ढो कर जीवन बसर करना पड़ रहा है, जिस कारण स्थानीय दलयाड़ा गांव के लोगों में रोष है. इसके चलते ग्रामीण अब सड़कों पर उतर आए हैं.
दलयाड़ा गांव के लोगों का धरना प्रदर्शन
दलयाड़ा गांव के दर्जनों लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी न तो विधायक सुन रहे हैं न ही सरकार. इसके कारण अब स्थानीय लोगों ने 10 दिन के अंदर सड़क मार्ग की दशा नहीं सुधारे जाने पर पहले विधायक का घेराव और फिर मुख्य सड़क में उतरकर चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया है.
कई गांवों को जोड़ता है ये सड़क मार्ग
गौर रहे कि यह सड़क मार्ग दलयाड़ा, डोगर, पढरणी, शौंहुला, फगवाना, फगौला आदि कई गांवों को जोड़ता है. यही नहीं यह सड़क देव श्रीबड़ा छमाहूं व चार छमाहूं के मुख्य मंदिर को भी जोड़ती है. हालांकि, फगवाना होकर एक विकल्प मार्ग भी हैं, लेकिन यह भी आपसी रंजिश के चलते भूमि मालिकों ने बंद कर रखा है, जिस कारण अब क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.