कुल्लू: ग्राम पंचायत तलाड़ा के सपांगनी में चल रहे तारकोल प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. साथ ही तारकोल प्लांट का कार्य भी बंद कर दिया है. प्रर्दशन में अन्य पंचायतों के लोग भी शामिल रहे.
शिकायत के बाद भी चलता रहा काम
सैंज घाटी की ग्राम पंचायत तलाड़ा के सपांगनी में तारकोल प्लांट के विरोध में कुछ दिन पहले भी पंचायत प्रतिनिधियों ने एडीएम कुल्लू को शिकायत की थी. ग्रामीणों ने आग्रह किया था कि इस प्लांट को बंद किया जाए, लेकिन उसके बाद भी प्लांट में कार्य चलता रहा. इससे नाराज पंचायत के लोगों के साथ ही लारजी व कनोंन पंचायत के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम बंद करवा दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोबारा काम शुरू किया गया तो इस मामले को लेकर अदालत में जाएंगे.
विधायक सुरेंद्र शौरी से की मांग