कुल्लू: उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत लारजी में अस्थाई रोजगार की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे प्रभावितों की मांगों का 12 दिनों के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है. वहीं, प्रभावितों ने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है.
पार्वती परियोजना में अस्थाई रोजगार की मांग को लेकर अनशन कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी उतर आई है और बीजेपी का एक धड़ा भी ग्रामीणों का समर्थन कर रहा है. मंगलवार को बंजार कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य विक्रम सिंह भी अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया.
आदित्य विक्रम सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय मंत्री करण सिंह के प्रयासों से 18 लोगों को पार्वती परियोजना में रोजगार दिया गया था, लेकिन बीजेपी सरकार बताएं कि उनके कार्यकाल में कितने लोगों को रोजगार दिया गया है.