कुल्लू:प्रदेश में कोरोना टीकाकण अभियान जारी है. हाल ही में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का टिकाकरण शुरू हो गया है. इस अभियान के बीच ग्रामीण भी पीछे ना रह जाएं इसके लिए जिला कुल्लू के ग्रामीणों ने ऑफलाइन माध्यम से वैक्सीन पंजीकरण करवाने की मांग जिला प्रशासन से रखी है.
ऑफ लाइन पंजीकरण की सुविधा मिले
जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के युवा इस मांग को लेकर डीसी कुल्लू से भी मिले. युवाओं ने डीसी को एक मांग पत्र भी सौंपा, उन्होंने कहा है कि कोरोना वैक्सीन के ऑनलाइन पंजीकरण में 80% पंजीकरण स्वास्थ्य केंद्र के साथ लगते इलाकों के लोगों का ही किया जाए. युवाओं का कहना है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल नेटवर्क काफी दिक्कत रहती है और इन जगहों पर भी लोगों को ऑफ लाइन पंजीकरण की सुविधा दी जानी चाहिए.