कुल्लू: पार्वती परियोजना में अस्थाई रोजगार को लेकर पिछले एक सप्ताह से चल रहा क्रमिक अनशन का दौर लगातार जारी है. अनशन के आठवें दिन लारजी पंचायत के सैंकड़ों लोग बिहाली स्थित परियोजना कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और लोगों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन के साथ-साथ प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया. पंचायत प्रधान एवं अनशन का नेतृत्त्व कर रही कांता देवी ने कहा कि ग्रामीणों की लड़ाई परियोजना का निर्माण कर रही एनएचपीसी कंपनी से है, लेकिन इस मामले पर सरकार की बेरुखी भी चिंताजनक है.
पूर्व उपप्रधान हेमराज शर्मा और विस्थापित नेता झाबे राम ने कहा कि परियोजना में रोजगार मांगना ग्रामीणों का अधिकार है. प्रदेश सरकार व प्रशासन को लोगों की मांग का सहयोग करना चाहिए, लेकिन एनएचपीसी की तरह सरकार व प्रशासन का प्रभावितों की मांगों को अनदेखा करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
विधानसभा चुनावों में बंजार विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आदित्यविक्रम सिंह एवं घाटी के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों के अनशन स्थल पर पहुंचने से माहौल काफी गर्म रहा. आदित्यविक्रम सिंह ने अनशनस्थल पर बैठे लोगों से मिलने के बाद एनएचपीसी अधिकारियों को परियोजना कार्यालय के प्रांगण में एकत्रित किया और लोगों की मांग को जायज ठहराते हुए एनएचपीसी को चेतावनी दी.