विक्रमादित्य सिंह और CPS सुंदर सिंह ठाकुर के बीच नजर आई तल्खी कुल्लू:जिला कुल्लू के भुंतर में बीते दिनों प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के बीच राजीव संगम स्थल निर्माण को लेकर खूब तल्खी नजर आई और इसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बीते दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जिला कुल्लू के दौरे पर आई थी तो वह कांग्रेस के नेताओं के साथ भुंतर बैली ब्रिज का निरीक्षण करने भी पहुंची थी. इस दौरान जब प्रियंका बैली ब्रिज का निरीक्षण कर रही थी तो इस दौरान राजीव संगम स्थल को लेकर मंत्री विक्रमादित्य सिंह और सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के बीच बात शुरू हुई.
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद थे और राजीव घाट के निर्माण को लेकर दोनों के बीच बहस हुई. इससे पहले भी इन दोनों के बीच की दूरियां राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बनी हैं. सोशल मीडिया में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिया गांव में संगम स्थल बनाने की बात कह रहे हैं तो वहीं, CPS सुंदर सिंह ठाकुर जवाब दे रहे हैं कि यहां से संगम स्थल का निर्माण किया जाएगा और उसे ऊपर तक ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Himachal Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलीं प्रतिभा सिंह, इन मुद्दों पर की चर्चा, कर्मठ कार्यकर्ताओं के लिए की ये मांग
मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि यहां पर संगम स्थल बनाने को लेकर लोगों के द्वारा विरोध भी किया जा रहा है. तब सुंदर सिंह ठाकुर जवाब देते हैं कि जो लोग आपसे मिले हैं वह बीजेपी के प्रधान है. ऐसे में भुंतर से ही राजीव संगम स्थल का निर्माण किया जाएगा. यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है और कांग्रेस नेताओं की आपस में कोई सहमति न होने की बातें भी जिला कुल्लू में जोरों पर है.
गौर रहे कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जिया गांव में संगम स्थल के स्थान की जगह राजीव संगम स्थल का निर्माण कार्य ब्यास और पार्वती नदी के दूसरे किनारे से शुरू कर दिया है. इसे लेकर विवाद पनपा हुआ है. जिया पंचायत के लोगों ने इस मामले को मंत्री विक्रमादित्य की सिंह के सामने भी उठाया था. वहीं, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पहले से निर्धारित जगह में संगम स्थल बनाने के पक्ष में है और वीडियो में भी इस संदर्भ में पुराने स्थल में ही निर्माण करने की बात सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के सामने कर रहे हैं. मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि लोग भी दूसरी जगह निर्माण करने पर आपत्ति जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-त्रासदी के 2 महीने बाद प्रियंका गांधी को आई हिमाचल की याद, अब की जा रही राजनीति: सुरेश कश्यप