कुल्लू: जिला कुल्लू के रहने वाले दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ी विजय का चयन अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता दुबई में आयोजित (International Blind Cricket Competition) होगी. इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी भाग लेंगी. बीते माह क्रिकेट खिलाड़ी विजय ने राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम में हिस्सा लिया था और मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बांग्लादेश की टीम को भी हराया था.
वहीं, कुल्लू पहुंचने पर दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ी विजय का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. क्रिकेटर विजय ने बताया कि भारत की टीम में चयन होने वाले हिमाचल से एकमात्र खिलाड़ी हैं और बांग्लादेश के साथ हुई प्रतियोगिता में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. वहीं, विजय ने बताया कि सरकार उनकी प्रतिभा की ओर ध्यान नहीं दे पा रही है. विजय का कहना है कि क्रिकेट के लिए भारत सरकार व अन्य संगठनों के द्वारा बढ़ावा तो दिया जा रहा है, लेकिन दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों (visually impaired cricketer in himachal) की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.