कुल्लू:अटल टनल में अब दिन रात वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. बीआरओ ने बिजली की 33 केवी लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है. रविवार से रात का प्रतिबंध हटा दिया गया है. बीआरओ रात के समय बिजली की तारें बिछाने का काम कर रहा था, जिस कारण रात को वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी. कल से अटल टनल दिन रात वाहनों के लिए खुली रहेगी. सुरंग की मरम्मत को लेकर अब दोपहर दो से तीन बजे के बीच एक घंटा अटल टनल से वाहनों की आवाजाही नहीं होगी.
महीनों लाहौल में बंद रहती थी बिजली
लाहौल घाटी के लोगों को अब बिजली की समस्या नहीं रहेगी. लाहौल के लिए पहले 33 केवी बिजली की सप्लाई रोहतांग दर्रे से होकर जाती थी. सर्दियों में बर्फबारी होने के कारण रोहतांग में बिजली की तारें टूट जाती थी और महीनों घाटी से बिजली गुल हो जाती थी. प्रदेश सरकार ने बीआरओ के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान किया. बीआरओ ने अटल टनल के अंदर से निशुल्क तारें बिछाकर लाहौल घाटी के लोगों की दिक्कत दूर की है.