हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब रात के समय भी होगी अटल टनल से वाहनों की आवाजाही, दिन में एक घंटा रहेगी बंद - Atal tunnel news

अटल टनल में अब दिन रात वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. सुरंग की मरम्मत को लेकर अब दोपहर दो से तीन बजे के बीच एक घंटा अटल टनल से वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. प्रदेश सरकार ने बीआरओ के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान किया. उन्होंने कहा सर्दियों में बिजली की दिक्कत को दूर करने के लिए अटल टनल के भीतर से 33 केवी की तारें बिछाने का काम पूरा कर लिया है.

अटल टनल
अटल टनल

By

Published : Dec 5, 2020, 6:00 PM IST

कुल्लू:अटल टनल में अब दिन रात वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. बीआरओ ने बिजली की 33 केवी लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है. रविवार से रात का प्रतिबंध हटा दिया गया है. बीआरओ रात के समय बिजली की तारें बिछाने का काम कर रहा था, जिस कारण रात को वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी. कल से अटल टनल दिन रात वाहनों के लिए खुली रहेगी. सुरंग की मरम्मत को लेकर अब दोपहर दो से तीन बजे के बीच एक घंटा अटल टनल से वाहनों की आवाजाही नहीं होगी.

महीनों लाहौल में बंद रहती थी बिजली

लाहौल घाटी के लोगों को अब बिजली की समस्या नहीं रहेगी. लाहौल के लिए पहले 33 केवी बिजली की सप्लाई रोहतांग दर्रे से होकर जाती थी. सर्दियों में बर्फबारी होने के कारण रोहतांग में बिजली की तारें टूट जाती थी और महीनों घाटी से बिजली गुल हो जाती थी. प्रदेश सरकार ने बीआरओ के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान किया. बीआरओ ने अटल टनल के अंदर से निशुल्क तारें बिछाकर लाहौल घाटी के लोगों की दिक्कत दूर की है.

तारें बिछाने का काम हुआ पूरा

बीआरओ अटल टनल रोहतांग परियोजना के चीफ इंजीनियर विशेष सेवा मेडल प्राप्त केपी पुरसोथमन ने बताया कि लाहौल घाटी के लोगों को लगातार सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा पेट्रिलियम वाहनों का आगमन करवाकर सर्दियों में डीजल पेट्रोल की दिक्कत दूर की है. उन्होंने कहा सर्दियों में बिजली की दिक्कत को दूर करने के लिए अटल टनल के भीतर से 33 केवी की तारें बिछाने का काम पूरा कर लिया है.

रविवार से दिन-रात होगी आवाजाही

पुरसोथमन ने कहा दिन के समय वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण इस काम को रात को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि रविवार से अब रात को भी अटल टनल वाहनों के लिए खुली रहेगी. दिन के समय अटल टनल की मरम्मत व देखरेख को लेकर दोपहर दो से तीन बजे तक टनल से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. उन्होंने कहा इस बार लाहौल के लोगों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही बिजली की आपूर्ति अटल टनल से शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details