हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां सार्वजनिक शौचालय में रखी गईं सब्जियां, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नष्ट कर काटा चालान - food safety department kullu

कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और शौचालय में रखी सब्जियों को कब्जे में लेकर उसे नष्ट करवाया. सार्वजनिक शौचालय में कार्यरत कर्मचारियों और नगर परिषद के कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं.

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सरवरी में किया निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सरवरी में किया निरीक्षण

By

Published : Jan 6, 2021, 5:42 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में सार्वजनिक शौचालय में रखी गई सब्जियों को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने नष्ट कर दिया है. इस मामले में संबंधित दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इस बारे खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अब कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है.

सब्जी की दुकानों का किया निरीक्षण

सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद देर रात ही तहसीलदार कुल्लू अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने उसे सील कर दिया था. सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सारी सब्जियों को कब्जे में लेकर उसे नष्ट करवा दिया. वहीं, सार्वजनिक शौचालय में कार्यरत कर्मचारियों और नगर परिषद के कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं. इस दौरान सरवरी में भी फूड इंस्पेक्टर ने सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया और सड़ी गली सब्जियां रखने पर भी कुछ दुकानदारों के मौके पर चालान किए गए.

वीडियो

शौचालय में रखी गई सब्जियां

दरअसल एक कारोबारी ने रात के समय सरवरी में बने सार्वजनिक शौचालय में सब्जी कारोबारियों के सब्जी रखने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की एक टीम भी जांच के लिए तैनात की गई.

दुकानदारों के किए गए चालान

खाद्य सुरक्षा आयुक्त बबीता टंडन ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर ने सभी सब्जियों को नष्ट कर दिया और चालान भी किए हैं. अब इस बात की भी जांच की जाएगी कि आखिर किसके निर्देशों पर शौचालय में सब्जियां रखी जा रही थी.

शौचालय में सब्जी रखने से हो सकता है बीमारी

गौर रहे कि वायरल वीडियो के अनुसार लोगों का कहना है कि इस तरह से गंदगी के बीच सब्जियां रखकर उन्हें अगले दिन ग्राहकों के बीच में बेचा जाता है. जिससे कभी भी कोई संक्रामक बीमारी फैल सकती है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई, मणिकर्ण व कसोल में 2 जगह रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details