हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम, ग्राहक परेशान - vegetables supply in kullu

दुकानदारों का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों की खेप एकदम से कम हो गई है और निचले इलाकों से घाटी आने वाली सब्जियों के दामों में भी रोजाना वृद्धि हो रही है

vegetable prices hike in Kullu
कुल्लू में बढ़ रहे सब्जियों के दाम.

By

Published : Apr 7, 2020, 6:29 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी, भुंतर सहित अन्य जगहों पर कर्फ्यू में ढील के दौरान जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. इस दौरान दुकानदारों पर मनमाने दाम भी वसूलने के आरोप लग रहे हैं. वहीं, लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

सब्जियों, फलों के मनमाने दाम वसूलने पर विभाग ने कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई भी अमल में लाई है. दुकानदारों का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों की खेप एकदम से कम हो गई है और निचले इलाकों से घाटी आने वाली सब्जियों के दामों में भी रोजाना वृद्धि हो रही है. इस कारण ग्राहकों को भी फल और सब्जियां महंगे दामों पर उपलब्ध हो रही है.

वीडियो

कुल्लू में सब्जी का कारोबार करने वाले दुकानदार सुमित चौहान का कहना है कि बीते दिनों 30 से 40 रुपये थोक भाव में मिलने वाली सब्जियों की कीमतों में 50% से अधिक बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसके चलते ग्राहकों को भी अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं और कई जगहों पर लोगों को ताजे फल व सब्जियां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details