हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी के किसानों-बागवानों के लिए खुशखबरी, APMC खोलेगा सब्जी मंडी - एपीएमसी

कुल्लू के उपमण्डल मुख्यालय आनी में जल्द एक भव्य सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. भव्य सब्जी मंडी का निर्माण किसान बागबानों को घर द्वार पर मिलेगी विपणन की सुविधा. जिसके लिए आनी के किरण बाजार में 10 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है. सब्जी मंडी की लागत करीब 6 करोड़ रुपये होगी.

आनी सब्जी मंडी
फोटो

By

Published : Mar 5, 2021, 4:49 PM IST

कुल्लू :उपमण्डल मुख्यालय आनी में जल्द एक भव्य सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिसके लिए आनी के किरण बाजार में 10 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है. सब्जी मंडी की लागत करीब 6 करोड़ रुपये होगी.

करीब 6 करोड़ रुपये के लागत से बनेगी भव्य सब्जी मंडी

आनी में करीब 6 करोड़ रुपयों से जल्द शुरू होगा भव्य सब्जी मंडी का निर्माण जिसके लिए आनी के किरण बाजार में 10 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है. यह बात शुक्रवार को एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के चेयरमैन अमर ठाकुर ने यहां एक पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी के निर्माण की कागजी प्रक्रिया अंतिम चरणों मे है और जल्द ही आनी के किरण बाजार में सब्जी मंडी का शिलान्यास कर दिया जाएगा.

सब्जी मंडी में मिलेंगी अच्छी सुविधाएं

एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर ने कहा कि आनी में प्रस्तावित सब्जी मंडी के निर्माण के अलावा यहां किसानों और बागबानों की सुविधा के लिए एक भव्य किसान सामुदायिक हॉल का निर्माण भी किया जाएगा. जिसमे कई निजी, सरकारी कार्यक्रमों के अलावा बैठकें आदि आयोजित की जा सकेंगी. इसी सब्जी मंडी में दुकानें,गेस्ट हाउस जैसी व्यवस्था भी रहेगी. इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 6 करोड़ रुपयों की धनराशि खर्च होगी.

उन्होंने कहा कि आनी की इस सब्जी मंडी में सेब के अलावा अन्य फलों और सब्जियों का साल के बारह महीनों कारोबार किया जा सकेगा, ताकि आनी क्षेत्र के अलावा साथ लगते मंडी और शिमला जिला के किसानों और बागवानों को अपने कृषि एवं बागवानी उत्पादों को बेचने के लिए यहां वहां न भटकना पड़े. आनी क्षेत्र सेब उत्पादन में बहुत ही अग्रणी है. यहां से हर वर्ष लाखों सेब की पेटियों का विभिन्न मंडियों में कारोबार होता है, और इस दिशा में एपीएमसी कुल्लू एवम लाहौल स्पीति किसानों व बागबानों की सुविधा के लिए तत्पर है.

APMC की नई सब्जी मंडी खोलने का निर्णय

अमर ठाकुर ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में हालांकि बागबानों की सुविधा के लिए खेगसू व निरमण्ड में सब्जी मंडियां खोली गई हैं, मगर बाबजूद इसके आनी क्षेत्र के किसान बागबानों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आनी में ही एपीएमसी की एक नई सब्जी मंडी खोलने का निर्णय लिया.

शादी से इनकार करने पर लड़की के गले पर चाकू से वार, फिर आरोपी ने किया सुसाइड

ABOUT THE AUTHOR

...view details