कुल्लू: महाराजा घाटी के पाहनाला में दोपहर के समय अचानक सड़क पर चल रही एक वैन में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते कार में आग लग गई. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वैन में आग लगने के चलते फिल्हाल कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है.
कुल्लू में सड़क पर धू-धू कर जली वैन, नहीं लगा आग के कारणों का पता - आग का गोला बनी वैन
पाहनाला में दोपहर के समय अचानक सड़क पर चल रही एक वैन में आग लग गई. सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
धू-धू कर जलती कार
अग्निशमन अधिकारी दुर्गादास ने बताया कि पाहनाला सड़क पर एक वैन में आग लगी थी. सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगते ही चालक वैन से उतर गया था.
एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि वाहन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.