हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में खाई में गिरी कार, जाबन पंचायत के उपप्रधान की मौत - आनी में सड़क दुर्घटना की लेटेस्ट न्यूज

गुगरा कुटवा सड़क पर एक कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार कार मालिक एवं जाबन पंचायत के उपप्रधान राजकुमार की मौत हो गई. थाना प्रभारी आनी बालाराम मैहता ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Oct 31, 2020, 3:05 PM IST

आनी/कुल्लू:आनी में गुगरा कुटवा सड़क पर एक कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार कार मालिक एवं जाबन पंचायत के उपप्रधान राजकुमार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आनी के देहुरी गांव निवासी उपप्रधान राजकुमार, कुटवा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे.

कार में घर वापिस लौटते समय शकाहार स्थान पर एक सड़क हादसे का शिकार हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी आनी बालाराम मेहता ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खाई में गिरी कार

एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है. प्रशासन की तरफ से एसडीएम आनी चेत सिंह ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत दी है. आनी विधायक किशोरीलाल सागर ने घटना पर शोक जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है.

पढ़ें:चंबा-सलूणी सड़क पर खाई में गिरी कार, 1 की मौत 1 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details