आनी/कुल्लू:आनी में गुगरा कुटवा सड़क पर एक कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार कार मालिक एवं जाबन पंचायत के उपप्रधान राजकुमार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आनी के देहुरी गांव निवासी उपप्रधान राजकुमार, कुटवा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे.
कार में घर वापिस लौटते समय शकाहार स्थान पर एक सड़क हादसे का शिकार हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी आनी बालाराम मेहता ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.