कुल्लू: भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने चार दिवसीय दौरे के चलते जिला कुल्लू पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दोपहर 3 बजे भुंतर हवाई अड्डा अपने परिवार के साथ पहुंचे. जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान कुल्लुवी ढोल नगाड़ों की थाप पर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ भी भेंट किए. वहीं, सुरक्षा बलों के द्वारा केंद्रीय मंत्री को भुंतर हवाई अड्डा में ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने वाहन में परिवार के साथ सवार होकर रिजॉर्ट की ओर निकल गए.