कुल्लू:जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को पर्यटन स्थल मनाली के रोहतांग दर्रे का दौरा किया. इसके बाद रोहतांग दर्रा से होते हुए केंद्रीय मंत्री ने लाहौल घाटी का रुख किया. लाहौल घाटी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पारंपरिक ढंग से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा भी उनके साथ मौजूद रहे.
'तांदी संगम को किया जाएगा विकसित'
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लाहौल के स्की ढलानों का भी निरीक्षण किया. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने लाहौल घाटी के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ चर्चा की.
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस दौरे के दौरान तांदी संगम को भी विकसित करने के बारे में केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इन सभी प्रोजेक्टों की रिपोर्ट जल्द तैयार करें और दिल्ली में इन सभी रिपोर्ट को जमा करें, ताकि जल्द से जल्द इन सभी स्थलों को विकसित किया जा सके.