हिमाचल दौरे पर अनुराग ठाकुर कुल्लू:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर मोहल पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा भारत में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है. तब से गरीबों को गरीबी रेखा से निजात मिली है. इसके अलावा करोड़ों लोगों का अपना मकान बनाने का सपना भी पूरा हुआ है.
मोहल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर सरकार की नीतियों का प्रचार करेंगे. ताकि आगामी लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से गरीबों का सपना पूरा करने के लिए भाजपा सत्ता पर काबिज हो सके.
इस दौरान अनुराग ठाकुर भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. अनुराग ठाकुर ने कहा आज विदेशों में रहने वाले लोग भी भारत पर गर्व करते हैं. भारत की अर्थव्यवस्था भी आज विकसित देशों को मात दे रही है. आज रोजाना 40 किलोमीटर नेशनल हाईवे बन रहा है. वहीं, हिमाचल भी विकास की दृष्टि से अछूता नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर का सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला, कहा - 'कांग्रेस राज में हिमाचल की बहनें सदमे में हैं'
उन्होंने कहा हिमाचल में किरतपुर फोरलेन सड़क मार्ग पर भी ट्रायल के तौर पर 18 मई से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी आग्रह किया गया है. वहीं, साल के 12 महीने कन्याकुमारी, दिल्ली, लेह सड़क मार्ग भी आने वाले समय में खुला रहेगा. ताकि, पर्यटकों के साथ-साथ देश की सेना को भी आवागमन में सुविधा मिल सके. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कोरोना संकट के दौरान जब देश गंभीर स्थिति से जूझ रहा था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हौसले के चलते सभी लोगों को राहत प्रदान की गई.
जिसका नतीजा आज यह है कि देश में कोरोना संकट से अब लोग उबर गए हैं. वह पहले की तरह अपने रोजमर्रा के कार्यों को पूरा कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पार्टी की नीतियों का गांव गांव जाकर प्रचार करें और लोकसभा चुनावों के लिए भी अभी से तैयारियों में जुट जाएं.