कुल्लू: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया अपने दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर कुल्लू पहुंचे. कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा पहुंचने पर जिला कुल्लू भाजपा ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
सिसु पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत: इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मौहल रेस्ट हाउस में रुके और उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ मनाली की ओर रवाना हो गए. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने अटल टनल को भी निहारा और सिसु पहुंचने पर लाहौल भाजपा के द्वारा भी केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री आज दोपहर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके अलावा शुक्रवार को मनाली विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया जाएगा. उसके बाद केंद्रीय मंत्री कुल्लू विधानसभा और बंजार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री का हिमाचल आने पर स्वागत किया है.