हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मिशन 2024: लाहौल-स्पीति पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, BJP कार्यकर्ताओं में भरेंगे नया जोश - हिमाचल दौरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया अपने दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे. इस दौरान वह कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति में भाजपा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कुल्लू और सिसु पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया. (Mansukh Mandaviya on Himachal Visit)

Mansukh Mandaviya on Himachal Visit.
हिमाचल दौरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया.

By

Published : Jun 29, 2023, 1:07 PM IST

कुल्लू: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया अपने दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर कुल्लू पहुंचे. कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा पहुंचने पर जिला कुल्लू भाजपा ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.

सिसु पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत: इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मौहल रेस्ट हाउस में रुके और उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ मनाली की ओर रवाना हो गए. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने अटल टनल को भी निहारा और सिसु पहुंचने पर लाहौल भाजपा के द्वारा भी केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री आज दोपहर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके अलावा शुक्रवार को मनाली विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया जाएगा. उसके बाद केंद्रीय मंत्री कुल्लू विधानसभा और बंजार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री का हिमाचल आने पर स्वागत किया है.

हिमाचल भाजपा के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया.

जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री का हिमाचल दौरा: इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि पूरे देश में भाजपा के द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जगह-जगह केंद्रीय मंत्री को द्वारा भी बैठक की जा रही हैं, ताकि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा जा सके. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भी लाहौल स्पीति और जिला कुल्लू में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी. वहीं, शुक्रवार को घुड़ दौड़ में मनाली विधानसभा क्षेत्र की बैठक रखी गई है.

ये भी पढे़ं:सरकार और संगठन में बदलाव को लेकर पीएम मोदी ने की BJP के सीनियर नेताओं संग बैठक

ये भी पढे़ं:BJP Maha Jansampark Abhiyan: शिमला में रैली निकालकर BJP नेताओं ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details