हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में 5 किलो चरस के साथ 2 गिरफ्तार, पंजाब के रहने वाले हैं दोनों आरोपी - पंजाब नंबर की गाड़ी

बंजार पुलिस ने मंगलवार रात को बठाहड़ रोड पर नाका लगाया हुआ था, इसी दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका, पुलिस को देखकर दोनों हड़बड़ा गए. तलाशी लेने पर गाड़ी से 5 किलो 150 ग्राम चरस बरामद हुई.

two young men from punjab arrested with cannabis in manali

By

Published : Nov 6, 2019, 3:27 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्‍लू के पुलिस थाना बंजार के तहत पंजाब नंबर की गाड़ी से चरस की बड़ी खेप बरामद की गई. पुलिस ने गाड़ी से 5 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक बंजार पुलिस ने मंगलवार रात को बठाहड़ रोड पर नाका लगाया हुआ था, इसी दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका, पुलिस को देखकर दोनों हड़बड़ा गए. तलाशी लेने पर गाड़ी से 5 किलो 150 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपियो की पहचान शम्मी निवासी मोहल्ला जोड़ियां तहसील गुरशनकर जिला गुरदासपुर ओर जसवीर निवासी बड़ेसरो जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया है.

वीडियो.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों चरस तस्‍करी के मामले एकाएक बढ़ गए हैं. खासतौर पर कुल्‍लू जिला में आए दिन ऐसे मामले पकड़ में आ रहे हैं. बताया जाता है कि हिमाचल में इन दिनों गैर कानूनी तरीके से चरस यानी भांग को तैयार किया जाता है व पड़ोसी राज्‍यों सहित अन्‍य जिलों में इसकी तस्‍करी की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details