कुल्लू: जिला के उपमंडल आनी में कोरोना मामले सामने आने के बाद बैहना पंचायत के वार्ड नं 7 का छांवटी गांव और कराड़ पंचायत के वार्ड नं. 5 का कोठी गांव कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
डीसी डाॅ. ऋचा वर्मा की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत बैहना और कराड़ क्षेत्र का कुछ क्षेत्र पूरी तरह सील किया गया है.
इसके अलावा ग्राम पंचायत बैहना के छांवटी गांव (वार्ड नं. 7) का बाकी क्षेत्र बफर जोन और ग्राम पंचायत कराड़ के कोठी गांव वार्ड नं. 5 का शेष क्षेत्र बफर जोन में शामिल किया गया है. इन क्षेत्रों में प्रशासनिक और मेडिकल आपातकाल में तैनात व्यक्ति और वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों और व्यक्तियों के आवाजाही पर मनाही है.