कुल्लू: जिला कुल्लू में सड़क हादसे आए दिन सामने आ रहे हैं. मंगलवार को कुल्लू के साथ लगते बंदरोल में दो पर्यटक वाहनों में आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर में पंजाब के पर्यटकों को हल्की चोटें आईं हैं. वहीं, दूसरी कार में सवार हरियाणा का एक पर्यटक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भर्ती किया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और वाहनों के जाम को भी खुलवाया गया.
जानकारी के अनुसार पंजाब के पर्यटक इनोवा में सवार होकर मनाली से कुल्लू आ रहे थे तो हरियाणा के पर्यटक भी इंडिगो कार में बैठकर कुल्लू से मनाली की ओर जा रहे थे. बंदरोल के समीप अचानक हरियाणा के पर्यटक ने संतुलन खो दिया. इसी दौरान सामने से आ रही इनोवा से उसकी कार में टक्कर हो गई. टक्कर काफी जोरदार थी, जिसके चलते दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान हुआ है. एक्सीडेंट के चलते इस मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए भी कुल्लू पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किया गया.