हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में नहीं थम रहे सड़ हादसे, हिट एंड रन के 2 मामलों में महिला व युवक की मौत

कुल्लू में शुक्रवार को दो सड़क हादसों में एक महिला और युवक की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है.

Two road accidents occurred in Kullu

By

Published : Oct 11, 2019, 7:35 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिला कुल्लू में शुक्रवार को वाहनों के द्वारा राहगीरों को टक्कर मारने के दो मामले सामने आए हैं. दोनों ही हादसों में महिला और युवक ही मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को बंदरोल सब्जी मंडी में काम करने वाले मजदूर संजीत पासवान को सड़क पर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल हुए युवक को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चोटें अधिक होने की वजह से घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं, दूसरे मामले में आईपीएच विभाग शमशी में कार्यरत कर्मचारी रीता शर्मा (56) को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि बंदरोल और शमशी में वाहन की टक्कर से एक महिला और युवक की मौत हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, बंदरोल हादसे में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details