हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले के आरोपियों के साथ पार्टी करना पड़ा महंगा, निलंबित हुए कुल्लू जेल के दो पुलिसकर्मी - पुलिस की अर्जी

कुल्लू जिले में हनी ट्रैप के मास्टरमाइंड महिला और पुरुष का साथ देने पर कुल्लू सब-जेल के दो पुलिस कर्मचारी को संस्पेंड कर दिया गया हैं. इन दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को निलंबित कर उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 2, 2021, 12:22 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हनी ट्रैप की मास्टरमाइंड महिला और पुरुष का साथ देने पर कुल्लू सब-जेल के दो पुलिस कर्मचारी को संस्पेंड कर दिया गया हैं. इन दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि इन्होंने हनी ट्रैप में जेल में रहे सुरेंद्र और उसकी पत्नी कृष्णा के गिरोह के साथ डाबरी के लोगों को वसूली के लिए धमकाने में साथ दिया है. अब तक इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जेल कर्मी हुए निलंबित

बताया कि जाता है कि जेल में ही दोनों का आरोपियों के साथ संपर्क हुआ था. आरोपी तीन दिन पहले ही जमानत पर छूटे थे और पार्टी में जेल विभाग के दोनों कर्मचारियों को भी बुलाया गया था. पकड़े गए पुलिस कर्मचारियों की पहचान 25 वर्षीय निशांत शर्मा निवासी रजियाड़ा, डाकघर गरली, तहसील देहरा, ज्वालाजी (कांगड़ा) और 26 वर्षीय सचिन निवासी मंदवाड़ा, डाकघर नलसुहा, तहसील देहरा (कांगड़ा) के रूप में हुई है. जेल विभाग ने दोनों के निलंबित कर दिया है.

कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की अर्जी

एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू सब-जेल प्रबंधन दोनों को निलंबित कर उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रहा है. लिहाजा बुधवार को दोनों जेल कर्मी जमानत पर बाहर आ गए हैं और दोनों को कुल्लू सब जेल से नाहन सेंट्रल जेल में लगाया गया है. इसके साथ ही मामले में संलिप्त हनी ट्रैप गिरोह के मुख्य सरगना सुरेंद्र उर्फ सिकंदर को आज न्यायालय में पेश किया गया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के लिए पुलिस ने अर्जी लगाई थी. कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details