कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हनी ट्रैप की मास्टरमाइंड महिला और पुरुष का साथ देने पर कुल्लू सब-जेल के दो पुलिस कर्मचारी को संस्पेंड कर दिया गया हैं. इन दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि इन्होंने हनी ट्रैप में जेल में रहे सुरेंद्र और उसकी पत्नी कृष्णा के गिरोह के साथ डाबरी के लोगों को वसूली के लिए धमकाने में साथ दिया है. अब तक इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जेल कर्मी हुए निलंबित
बताया कि जाता है कि जेल में ही दोनों का आरोपियों के साथ संपर्क हुआ था. आरोपी तीन दिन पहले ही जमानत पर छूटे थे और पार्टी में जेल विभाग के दोनों कर्मचारियों को भी बुलाया गया था. पकड़े गए पुलिस कर्मचारियों की पहचान 25 वर्षीय निशांत शर्मा निवासी रजियाड़ा, डाकघर गरली, तहसील देहरा, ज्वालाजी (कांगड़ा) और 26 वर्षीय सचिन निवासी मंदवाड़ा, डाकघर नलसुहा, तहसील देहरा (कांगड़ा) के रूप में हुई है. जेल विभाग ने दोनों के निलंबित कर दिया है.