कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित सीनियर बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (state level senior boxing competition in Kangra) में कुल्लू जिले के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 13 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का आगाज हुआ था और समापन के दिन कुल्लू की टीम ने दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया (Kullu Boxer Won Gold in Boxing Competition) है.
जिला कुल्लू बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कुल्लू जिला से भी 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में आशीष ने 92 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा सुपर हैवीवेट प्रतियोगिता में कुल्लू के विकास ठाकुर ने भी गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. इसी तरह कुल्लू जिला की टीम में शामिल बॉक्सर गोपाल सिंह ने 75 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं, राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीन मेडल के आने से इन खिलाड़ियों ने कुल्लू जिला का नाम हिमाचल प्रदेश में रोशन किया है.