कुल्लू:जिला पुलिस ने एक बार फिर नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में 9 किलो 99 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात मणिकर्ण पुलिस की टीम शांगना पुल के पास गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने एक कार रोका. कार में बैठे दो लोग पुलिस को देखकर घबरा गए. शक के आधार पर पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 9 किलो से अधिक चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान शेर सिंह और धर्म सिंह के तौर पर हुई है. आरोपी जरी के पास के ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.