हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में गाड़ी से चरस का 'जखीरा' बरामद, दो गिरफ्तार - charas recoverd in kullu

कुल्लू पुलिस के अनुसार भुंतर-मणिकर्ण रोड पर शारणी इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी से साढ़े तीन किलो चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गाड़ी से चरस बरामद
चरस के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:43 PM IST

कुल्लू: पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में दो आरोपियों को 3 किलो 510 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. वहीं, आरोपियों से चरस तस्करी के बारे में भी पूछताछ जारी है.

कुल्लू पुलिस के अनुसार भुंतर-मणिकर्ण रोड पर शारणी इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी को चैकिंग के लिए रोका गया. गाड़ी में 2 लोग सवार थे. चैकिंग के दौरान कार से चरस बरामद हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान केवल राज निवासी सरकाघाट और कुलदीप सिंह निवासी अवाहदेवी हमीरपुर के रूप में हुई है.

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से इस बात की छानबीन की जा रही है कि आखिर वह किस से चरस खरीद कर लाए थे और किसे बेचने जा रहे थे. पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखे हुए है. नशा तस्करी में लिप्त आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं, हमीरपुर जिला के भोरंज में पुलिस ने बडैहर के पास एक गाड़ी से 105 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस के मुताबिक बडैहर जंगल में दो युवकों ने अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी. इसी दौरान जंगल से गुजर रही पुलिस ने दोनों से सुनसान जगह पर गाड़ी खड़ी करने का कारण पूछा. पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए. पुलिस ने इसके बाद शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी लेने पर गाड़ी से 105 ग्राम चरस बरामद हुई. दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details