कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस ने चिट्टा तस्करी से जुड़े मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दो नाइजीरियन को दिल्ली से तस्करी से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पांच महीनों में जिला कुल्लू में 30 से ज्यादा मामलों में 500 ग्राम से ज्यादा हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है. इसमें पुलिस ने 55 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन मामलों में बड़े स्तर पर चिट्टा सप्लाई करने वाले लोकल सप्लायर भी पकड़े गए.
इन आरोपियों से जब चिट्टा सप्लायर के सोर्स के बारे में की गई पूछताछ से पता चला कि कुछ नाइजीरियन दिल्ली में चिट्टा सप्लाई करने का काम करते हैं. काफी मामलों की जांच करने पर खुलासा हुआ और मुख्य आरोपी का लिंक दिल्ली में ही निकला.