कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना मामलों की संख्या 24 तक पहुंच गई है. शुक्रवार को एक महिला समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन दोनों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर कुल्लू लाया जा रहा है.
जिला मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में 47 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. मनाली के शूरू गांव में पिछले दिनों किर्गिस्तान से लौटी युवती के पिता भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनकी बेटी पहले ही संक्रमित है और उसका कुल्लू के कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है. इसके चलते प्रशासन ने शूरू गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने पुष्टि की है.
कुल्लू में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 17 पहुंच गई है. सात लोग ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं. डीसी कुल्लू ने कहा कि जिला से 145 सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला और नेरचौक मंडी भेजे गए हैं.