कुल्लू: जिला के महिला थाना कुल्लू में दो नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार घाटी की एक नाबालिग युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. इस पर परिजनों ने महिला पुलिस थाना में पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की. वहीं पुलिस ने एक किशोरी को बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है.
पुलिस ने नाबालिग युवती का मेडिकल करवाया और रेप होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी मदन (24) निवासी कुल्लू के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 ए व 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है.