हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 2 नाबालिगों के साथ दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार - महिला थाना

जिला कुल्लू में दो नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

कुल्लू में नाबालिग युवतियों से दुष्कर्म

By

Published : Aug 19, 2019, 11:52 PM IST

कुल्लू: जिला के महिला थाना कुल्लू में दो नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार घाटी की एक नाबालिग युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. इस पर परिजनों ने महिला पुलिस थाना में पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की. वहीं पुलिस ने एक किशोरी को बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है.

पुलिस ने नाबालिग युवती का मेडिकल करवाया और रेप होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी मदन (24) निवासी कुल्लू के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 ए व 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, दूसरा मामला उस दौरान हुआ जब एक जान पहचान के व्यक्ति ने नाबालिग को उसके घर से बुलाया और अपने घर ले गया. साथ ही दुष्कर्म करने के बाद किसी को भी कुछ बताने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी. युवती ने साहस दिखाते हुए महिला थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 376, 506 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: कुल्लू के कांगड़ी नाले ने फिर दिखाया रौद्र रूप, दलदल की चपेट में आए 4 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details