कुल्लू:कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के धारा गांव में पानी के टैंक में गिरे दो तेंदुए के शावकों को वन विभाग ने रेस्क्यू कर निकाला. रेस्क्यू करने के बाद दोनों शावकों को वापस जंगल में छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घाटी के धारा गांव में एक पानी के खाली पड़े टैंक में बीती शाम के समय तेंदुए के दो शावक गिर गए थे. जब ग्रामीण उस रास्ते से गुजर रहे थे तो उन्हें तेंदुए के शावकों की आवाजें सुनाई दी.
लोगों ने दी वन विभाग को सूचना
आवाज सुनते ही अन्य ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठे हुए और उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही वन रक्षक अक्षय अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोपहर के समय दोनों शावकों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी के टैंक से बाहर निकाला गया. वहीं, ग्रामीणों की मदद से दोनों शावकों को एक बार फिर से जंगल में छोड़ दिया गया. स्थानीय ग्रामीण हरीश, दिनेश का कहना है कि यहां के जंगली इलाकों में तेंदुए काफी समय के बाद नजर आए.
खेलते-खेलते गिरे
वहीं, तेंदुए के दो शावक शायद खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिर गए होंगे. जिन्हें वन विभाग के अधिकारियों ने अब वापस जंगल में छोड़ दिया. वनरक्षक अक्षय ने बताया ग्रामीणों की सूचना के बाद तेंदुए के शावकों को जंगल में छोड़ दिया गया. अब ग्रामीणों से भी आग्रह किया गया है कि वह अपने आसपास के इलाकों में ध्यान रखें ,ताकि तेंदुए की मौजूदगी से लोगों को खतरा ना पैदा हो सके.