कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में खीरगंगा जाते समय रास्ता भटक कर नदी में गिरे महिला सहित 2 विदेशी पर्यटकों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने उन्हें सुरक्षित कसोल पहुंचाया.
मणिकर्ण घाटी में रास्ता भटककर नदी में गिरे दो विदेशी पर्यटक, पुलिस ने किया रेसक्यू - इजरायल
इजरायल की गिल और अनास्तासिया खीरगंगा जाते समय रास्ता भटक गए थे, इस दौरान बरशैणी में पैर फिसलने से नदी में गिर गए थे, जिन्हें 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार इजरायल की गिल और अनास्तासिया खीरगंगा जाते समय रास्ता भटक गए थे, इस दौरान बरशैणी में पैर फिसलने से नदी में गिर गए थे, जिन्हें 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार विदेशी पर्यटक खीरगंगा जाते समय रास्ता भटक गए थे. बरशैणी में पांव फिसलने के कारण नदी गिर गए थे. एक रेत के बीच में फंस गए था, दोनों को सही सलामत सुरक्षित निकाल लिया गया है.
रेस्क्यू होने के बाद दोनों विदेशी पर्यटकों ने रेस्क्यू टीम का धन्यावाद करते हुए कहा कि वो कई घंटों से नदीं के बीच फंसे थे. ऐसे में उन्हें रेस्क्यू कर बहुत बड़ा काम किया गया है.