निरमंडः जिला कुल्लू के उप मंडल आनी के निरमंड में सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज रामपुर अस्पताल में चल रहा है. निरमंड पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
अनियंत्रित होकर मकान पर जा गिरी वैन
आनी के दुर्गम क्षेत्र निरमंड में क्लोटी गांव के पास सड़क पर एक वैन मकान पर जा गिरी. पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. वैन में ड्राइवर के अलावा चार अन्य लोग सवार थे. वैन जब गांव क्लोटी के पास पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठा. वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे मकान पर जा गिरी.
हादसे में दो युवतियों की मौत